मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- गागन तिराहे पर सड़क किनारे हर गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हटवाने की नगर निगम और पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। हर गुरुवार पूरा इलाका जाम की चपेट में रहता है। शाम के समय तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं। गुरुवार को हालात एक बार फिर से बिगड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने मझोला पुलिस के साथ मिलकर यातायात सुचारु कराया। सड़क किनारे फड़ लगाने वालों को सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई। प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, राकेश कुमार व मझोला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यातायात सुचारु कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...