रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- खटीमा, संवाददाता। नगर में बढ़ते जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान शुरू होते ही सड़कों पर ठेला, फड़ और दुकानों के आगे फैला सामान समेटने को लेकर अफरा-तफरी मच गई। कई अतिक्रमणकारियों पर चालान काटते हुए जुर्माना भी वसूला गया। कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में टीम ने टनकपुर रोड, मेलाघाट मार्ग, पीलीभीत रोड और सितारगंज रोड पर सड़कों की पटरी घेरकर बैठे व्यापारियों और ठेलेवालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने पैमाइश से बाहर रखे सामान को हटाते हुए कई वस्तुएं जब्त कीं। आधा दर्जन लोगों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी हटाया गया तथा वाहन चालकों को निर्देश दिए गए कि वे भविष्य में सड़क के किनारे अनियमित रूप...