बदायूं, मई 16 -- ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों ने धीरे-धीरे करके कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और प्रधान ने मना किया तो दंबग मारपीट पर उतारू हो गए। थाना पुलिस और तहसील के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। इसलिए ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को सदर तहसील के गांव पहलादपुर के ग्रामीण एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और फिर अपना शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में दिया है। डीएम कार्यालय में दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि गांव में ग्राम समाज कीा भूमि है। जिसमें गांव के लोगों के घूर पड़ रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि गांव के ही दबंग लोगों के भय के कारण कोई आवाज नहीं उठाता है। इन लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अपनी दबंगई के चलते कब्जा कर लिया है। अब घ...