चम्पावत, जुलाई 20 -- लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पंचेश्वर कोतवाली में लीगल एंड क्लिनिक के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोतवाली परिसर में पौध रोपण किया। रविवार को पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लीगल एंड क्लिनिक के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलवी कमल राम ने लोगों को कानूनी जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कोतवाली परिसर के पास हवादार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में हरियाली बरकरार रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...