मुजफ्फर नगर, मई 15 -- थाना क्षेत्र के गांव बढ़ीवाला के जंगल में पुरकाजी व भोपा पुलिस की सुबह गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए भिजवाया। गुरुवार की तड़के चार बजे थाना क्षेत्र के बढ़ीवाला खादर में पुरकाजी थाना प्रभारी जयवीर सिंह मय टीम के साथ व अपने क्षेत्र की सीमा में भोपा पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था। पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोतस्कर गोकशी की योजना बनाकर बढीवाला में फिर से गोवंश को लेकर आ रहे हैं। कुछ समय बाद चार गौ तस्कर गोवंश को लेकर जंगल में पहुंचे। दोनों थानों की पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने ...