सहारनपुर, जून 11 -- सरसावा पुलिस की सोमवार देर रात वांछित गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक शातिर गोकश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस 315 बोर, गोकशी के उपकरण व 01 बाइक बरामद हुई। सोमवार देर रात थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ शाहजहांपुर फाटक से आगे चिलकाना रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी दो व्यक्ति चिलकाना की तरफ से बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर वापस चिलकाना की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो गांव बिन्ना खेडी मोड़ के सामने हैदरपुर जंगल में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उन्होंने इसके बाद पुलिस को अपनी ओर आता देखकर फायरिंग कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप स...