नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के संचार सिस्टम को आधुनिक वैश्विक तकनीक से जोड़ने और देश के एक कोने से सुदूरवर्ती अंचलों तक कम्युनिकेशन को प्रभावी बनाने के लिए सभी बलों को उनकी जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। गृह मंत्रालय की पहल पर इस संबंध में सोमवार को पुलिस वायरलेस समन्वय निदेशालय (डीसीपीडब्ल्यू) की तरफ से राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) की पुलिस संचार प्रशिक्षण आवश्यकताओं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विश्व की श्रेष्ठ तकनीकी का अनुसरण करने के अलावा अपने इनोवेटिव प्रभावी संचार सिस्टम को सभी बलों तक एकीकृत रूप में पहुंचाने को लेकर मंथन हुआ। कार्यशाला में बताया गया कि त्वरित एवं सटीक संचार सिस्टम अप...