रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- काशीपुर। पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशीली दवाइयों का गोदाम पकड़ा है। पुलिस ने नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।बीते 18 नवंबरको एसआई हेम चन्द्र तिवारी हे.कां. प्रमोद, चौकी प्रभारी बांसफोड़ान एसआई मनोज सिह धौनी व एसओजी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, हे.कां. दीपक कुमार व कां. हरीश के साथ टांडा चौकी से पैदल-पैदल टांडा तिराहे से होते हुए अलीगंज रोड से टेलीफोन एक्सचेंज के सामने से टांडा बाग की तरफ जाने वाली सड़क पर गयेl जब वे हीना ब्यूटी पार्लर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी से उनकी तरफ आ रहा था जो पुलिसकर्मियों को देखकर अचानक वापस जाने लगा तथा हड़बड़ाहट में स्कूटी सहित नीचे गिर गया। स्कूटी से गत्ते की पेटी भी नीचे गिर गयी। एसआई तिवारी ने बताया कि शक होने पर पलिस...