बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। अमर ज्योति यूनिवर्स लिमिटेड कंपनी में फंसे निवेशकों को अब पुलिस एक-एक कर फोन कर थाने बुला रही है। इन लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि किस व्यक्ति ने कब, कितनी रकम और किस एजेंट के माध्यम से जमा की थी। इसके पीछे मंशा है कि कुल ठगी गई रकम और पीड़ितों की संख्या का एक सटीक आंकड़ा तैयार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने अब तक तहरीर य प्रार्थना पत्र दिए हैं। उनसे संपर्क कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उनसे लिखित रूप में उनकी पासबुक, एजेंट से बातचीत और जमा प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज भी लिए जा रहे हैं। जांच टीम का मानना है कि पीड़ितों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में मदद मिलेगी, साथ ही यह भी तय होगा कि मामला ईओडब्ल्यू (आर्थिक...