बक्सर, सितम्बर 16 -- मंथन अनुसंधान में पूरी तरह पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जानी चाहिए शांति व्यवस्था बनाए रखने को आवश्यक एहतियात बरतने का निर्देश बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस ऑफिस में मंगलवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने मातहतों को अपराध नियंत्रण के साथ ही दुर्गापूजा और चुनाव के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्राइम मीटिंग में जिले भर के थानाध्यक्ष मौजूद रहे। पुलिस कप्तान ने बारी-बारी से सभी थानों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मुकदमों के त्वरित निष्पादन का हुक्म देते हुए कहा कि मुकदमों के अनुसंधान में पूरी तरह पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जानी चाहिए। फरार चल रहे अपराधियों और वारंटियों को तत्काल सलाखों के पीछे भेजने का आदेश दिया। साथ ही शराबबंदी को ले...