कौशाम्बी, जून 3 -- पुलिस ऑफिस में तैनात अफसरों-कर्मचारियों को अब किसी भी वक्त गरमा-गरम भोजन मिल सकेगा। मंगलवार को जीर्णोद्धार कराने के बाद एसपी ने मेस का उद्घाटन कर दिया। यहां पर नाश्ते की भी व्यवस्था रहेगी। मंझनपुर स्थित पुलिस कार्यालय में दर्जनों जवानों की तैनाती है। खुद एसपी, एएसपी व सीओ सिटी भी यहीं बैठते हैं। आननफानन कहीं निकलना पड़ा तो पुलिस कर्मियों को नाश्ता और भोजन नहीं नसीब हो पाता था। इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था। समस्या को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने पहले से बनी मेस का जीर्णोद्धार कराया। इसके बाद मंगलवार को उसका उद्घाटन कर दिया। बताया कि मेस में हर समय भोजन की उपलब्धता रहेगी। सुबह-शाम नाश्ता भी मिलेगा। अधिकारियों के ड्राइवर, गनर, कार्यालय का स्टॉफ, एलआईयू ऑफिस का स्टॉफ व अन्य पुलिस कर्मी भोजन-नाश्ता कर सकते हैं। मेस...