मथुरा, फरवरी 27 -- थाना हाइवे पुलिस और गौतमबुद्ध नगर एसटीएफ यूनिट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महाराजा वैशाली कॉलोनी वाले रास्ते से तीन युवकों को अवैध असलाह समेत गिरफ्तार किया। इनसे करीब एक दर्जन पिस्टल, तमंचा, राइफल, पौनियां, कारतूस, मोबाइल, आधार कार्ड आदि बरामद कर जेल भेजा है। मंगलवार रात प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही, एसटीएफ नोएडा यूनिट प्रभारी दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। एसटीएफ-हाइवे पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर देर रात करीब साढ़े दस बजे हाइवे क्षेत्र में महाराजा वैशाली कॉलोनी की तरफ जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये वीरपाल निवासी खामिनी हाइवे, लाखन सिंह उर्फ लल्लू निवासी गांव समसपुर, रिफाइनरी और सचिन निवासी गांव अगरयाला, शेरगढ़ हाल निवा...