पिथौरागढ़, फरवरी 18 -- पिथौरागढ़। धारचूला में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा से लगे गांवों में पेट्रोलिंग की। मंगलवार को एसआई योगेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे खेतिला क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर सूचना तुरंत पुलिस और एसएसबी को देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...