पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहीर के पुलिस लाइन स्टेडियम में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। एसपी रीष्मा रमेशन की पहल पर लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर एवं लायंस फेमिना के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं उनके परिवार के 852 लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया। पलामू एसपी ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित लोगों को ब्लड डोनेशन करने के लिए प्रेरित किया। लायंस क्लब के सदस्यों व पुलिस पदाधिकारियों ने 15 यूनिट रक्तदान किया। कैंप के मुख्य अतिथि सह पलामू की एसपी रिश्मा रमेशन और विशिष्ट अतिथि सह सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अजय कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, पूर्व आरडीडीएच डॉ आरपी सिन्हा, अभियान एसपी, सदर एस...