उरई, नवम्बर 23 -- उरई। कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और सेवा-समर्पण की गौरवशाली परंपरा के प्रतीक पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया। पूरे जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस ध्वज लगाया गया। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि पुलिस का ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता, साहस, सेवा एवं त्याग का प्रतीक है, जिसे प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने आचरण से हमेशा ऊँचा रखना है। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन उरई में पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गण को डीजीपी द्वारा जारी किए गए संदेश को पढ़कर कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुये पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित...