सहारनपुर, जून 18 -- छुटमलपुर। मंगलवार को थाना फतेहपुर एवं गौतस्करों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। घायल गौतस्कर पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। एसओ सचिन पूनिया ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के गांव सबरीपुर के रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सामने से संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को रुकने का इशारा किया तो दोनों ने भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा किया तो मोटर साइकिल फिसल गई। बदमाशों ने पुलिस को आता देख पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही जिससे एक गौतस्कर के पैर में गोली लग गई जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गौतस्कर ने अपना नाम फरहान उर्फ छोटा रावजी पुत्र महमूद निवासी कुंडा कला थ...