किशनगंज, मार्च 2 -- बिशनपुर। निज संवाददाता पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर थाना एकादश व पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मैच खेला गया। बिशनपुर के जादू राम गादू राम चौधरी खेल मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया,पुलिस टीम के कप्तान बिशनपुर थानाध्यक्ष रंजन यादव और पब्लिक टीम के कप्तान अमोद साह रहे ,दोनों टीम के बीच 15 ओवर का मैच खेला गया टॉस जीतकर पब्लिक टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए वही पुलिस टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 14 ओवर में पूर्ण कर मैच अपने नाम किया।मैच काफी संघर्ष पूर्ण रहा।मैच में दोनो टीम को स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी के द्वारा कप प्रदान किया गया।पब्लिक एकादश टीम से शतक जड़ने वाले असगर अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।पुलिस टीम से बिजली विभाग के अभि...