नई दिल्ली, मई 19 -- Jyoti Malhotra Latest: एक शांत और सामान्य ज़िंदगी जीने वाली हिसार की ज्योति मल्होत्रा अचानक देशद्रोह के आरोप में सुर्खियों में आ गई हैं। हिसार की इस यूट्यूबर पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी और लगातार संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थी। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसाएं भी सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने ज्योति को हिरासत में लेकर जब जांच शुरू की तो परिवार वालों के भी होश उड़ गए। ज्योति के पिता ने बातचीत में उसके पाकस्तानी कनेक्शन को लेकर क्या-क्या कहा, जानें ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा का बयान इस पूरे मामले में भावुक कर देने वाला है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं पता था, वो कहती थी दिल्ली जा रही है। कभी किसी दोस्त को घर नहीं लाईं। कल पुलिस लाई, कपड़े लेकर गई, कुछ नहीं बोली......