हरिद्वार, जुलाई 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 के न्यूनतम शारीरिक अर्हता मापदंड परीक्षा सात जुलाई, 2025 (सोमवार) को पूर्वाह्न 9:00 बजे 40वीं वाहिनी पीएसी, रानीपुर, हरिद्वार में निर्धारित की गई है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थी शारीरिक स्वास्थ्य एवं न्यूनतम शारीरिक अर्हता मापदण्ड परीक्षा से संबंधित प्रवेश-पत्र तीन जुलाई, 2025 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आयोग ने पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) की चार रिक्तियां प्रकाशित की थी, जिसके क्रम में 18 दिसंबर 2024 को आयोजित की गयी लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के सापेक्ष घोषित परीक्षा परिणाम 17 जून, 2025 में 17 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...