हल्द्वानी, अगस्त 16 -- लालकुआं। स्वतंत्रता दिवस पर हिम्मतपुर चौमवाल के लाल को सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हिम्मतपुर चौमवाल निवासी और देहरादून में तैनात पुलिस उपाधीक्षक योगेश चंद को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया। क्षेत्र के लाल को सम्मान मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र चंद्र दुर्गापाल, भाजपा मंडल मंत्री दिवान सिंह पंवार, श्रीधर उनियाल समेत क्षेत्रवासियों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व प्रधान प्रमोद चंद व गरिमा चंद ने भी क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...