हरिद्वार, नवम्बर 8 -- हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा 2024 का चयन परिणाम श्रेष्ठता क्रम में जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से चयनित चार अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। चरण परिणाम जारी करते हुए आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडे ने बताया कि आयोग की ओर से नौ फरवरी 2024 को पुलिस उपाधीक्षक ( पुलिस दूर संचार) परीक्षा 2024 के लिए रिक्तियां प्रकाशित की गई थी। जिसके क्रम में 18 दिसंबर 2024 को लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 को साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके क्रम में अभ्यर्थियों का चयन परिणाम श्रेष्ठता क्रम में जारी किया गया है। बताया कि अभ्यर्थियों की कट ऑफ मार्क्स और प्राप्तांक को की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...