चंदौली, सितम्बर 13 -- चंदौली। शासन की ओर से जिले में तैनात चार निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एसपी आदित्य लांग्हे और एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर ने पदोन्नत चारों पुलिस उपाधीक्षकों के कंधों पर स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही सभी को शुभकामनाएं दी। शासन ने 9 सितंबर को 79 नए सीओ की सूची जारी की थी। इसमें जिले से चार निरीक्षकों को सीओ पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें निरक्षक शेषधर पांडेय, वेद व्यास मिश्र, रमेश यादव और संतोष कुमार सिंह शामिल रहे। एसपी ने कहा कि उनके कर्तव्यों और कड़ी मेहनत को देखते हुए शासन ने पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...