लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्ती की सक्रियता और डायल-112 सेवा की तत्परता को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक यातायात अजय कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर रात्रि गश्ती एवं डायल-112 की ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और बल की मुस्तैदी की जांच की। पुलिस उपाधीक्षक ने देर रात विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा की समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्रि गश्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अपराध नियंत्रण को लेकर चौकसी बरती जाए। उन्हों...