रुद्रप्रयाग, फरवरी 18 -- पुलिस कार्मिकों की फिटनेस व पुलिसिंग संबंधी जानकारी को बेहतर बनाए जाने के लिए पुलिस लाइन रतूड़ा में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ ने नियमित रूप से व्यायाम एवं विभिन्न शारीरिक खेलों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक लाइन्स प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने परेड मार्च ऑफ की कार्यवाही कराई। पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस कार्मिकों के साथ दौड़ लगाई। हल्की दौड़ के बाद टोलीवार स्क्वॉड ड्रिल की कार्यवाही, विभिन्न प्रकार की चाल, शस्त्र सहित व खाली हाथ सैल्यूट, शस्त्रों की जानकारी का अभ्यास कराया। पुलिस उपाधीक्षक लाइन्स ने कार्मिकों को स्वयं की फिटनेस बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम सहित अन्य शारीरिक...