मऊ, मई 10 -- मऊ। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक इलामारन के साथ एसपी कार्यालय का भ्रमण किया गया। वहीं पुलिस लाइन परिसर में स्थित व्यायामशाला का उद्घाटन किया गया। व्यायामशाला का उपयोग कर शारीरिक फिटनेस को बेहतर बनाने पर जोर दिया। कहा व्यायामशाला में विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे कि ट्रेडमिल, वेट मशीन और अन्य उपकरण से व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ रखें। जीवन में स्वास्थ का अहम रोल है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी मधुबन, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिसबल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...