बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा, उप्र, लखनऊ द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्ध के सम्बन्ध मे क्रिटिकल कारिडोर टीम व जनपदीय स्टेक होल्डर्स के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक निर्देश दिये गए। पुलिस उपमहानिरीक्षक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा अरविन्द कुमार मौर्य ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में बैठक की। कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित क्रिटिकल कारिडोर टीम (सीसी टीम) के कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनपदीय स्टेक होल्डर्स, एनएचएआई, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग व एनआईसी के नोडल अधिकारी गोष्ठी में शामिल हुए। गोष्ठी में एसपी अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा ब्लैक स्पॉट चिह्नीकरण...