हापुड़, दिसम्बर 6 -- कोतवाली में फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर फॉरेंसिक किट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया। इस सत्र का उद्देश्य पुलिस को अपराध स्थल से साक्ष्य जुटाने के तरीकों से अवगत कराना था। प्रशिक्षण के दौरान, विशेषज्ञों ने बताया कि घटनास्थल से फिंगरप्रिंट कैसे उठाए जाएं, रक्त के नमूनों का बेंजीन टेस्ट कैसे किया जाए और फुटप्रिंट कैसे एकत्र किए जाएं। उन्होंने यह भी सिखाया कि विशेषज्ञ टीम के पहुंचने से पहले भी थाना पुलिस फॉरेंसिक किट का उपयोग करके हर तरह के नमूने उठा सकती है। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, द्विजेंद्र सिंह, अंजली सिंह, राजीव कुमार, हरि शंकर, सचिन कुमार आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...