रामपुर, जून 5 -- रामपुर का एक किसान पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर लखनऊ में धरने पर बैठ गया। पीड़ित का आरोप है कि उसके मुकदमें की विवेचना पूरी नहीं कर रही है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बाबा दीप सिंह नगर गुरमेल सिंह पुत्र कपूर सिंह पर पिछले छह वर्ष से फर्जी मुकदमे में पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसकी तीसरी बार अग्रिम विवेचना पुलिस उप महा निरीक्षक मुरादाबाद द्वारा आदेश पारित होने के बाद अपराध शाखा रामपुर को भेजी गई। पीड़ित का कहना है कि इन छह वर्षों में 12 विवेचक अब तक विवेचना कर चुके हैं, परंतु विवेचकों के द्वारा लगातार पूर्व में जांच कर चुके जांच अधिकारियों के बचाव में लगे होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी है। इसी को लेकर पीड़ित लखनऊ में आमरण अनशन पर बैठ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...