मिर्जापुर, जुलाई 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा के कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर विरोध जताया। सपा के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट से एसपी कार्यालय पहुंच कर सपाइयों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को पत्रक सौंपा। सपा नेताओं ने दोषी थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा राजगढ़ के प्रधान नन्दलाल यादव सपा के बघौड़ा के सेक्टर प्रभारी है। पुलिस थाने पर बुलाकर उन्हे अनायास ही बैठाने के बाद पिटाई की। थानेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए अन्यथा सपा कार्यकर्ता सड़क से संसद तक आन्दोलन करेंगे। प्रदर्शन कर...