विधि संवाददाता, सितम्बर 3 -- पटना हाईकोर्ट में मंगलवार को नेपाली नगर मामले पर सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर तथा आवास बोर्ड की ओर से वरीय अधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट में पक्ष रखा। इस मामले पर 4 अगस्त को फिर सुनवाई की जाएगी। न्यायमर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार एवं बोर्ड की ओर से पेश दलील पर कई सवाल खड़े किए। कोर्ट ने टिप्पणी की कि इस क्षेत्र में तैनात पुलिस और कैम्प ऑफिस में पदस्थापित अधिकारी को भी सब कुछ पता है। पुलिस और आवास बोर्ड अधिकारी ईमानदार थे तो निर्माण कैसे हो गया। सरकार ने सब कुछ अपने ईमानदार अधिकारियों पर छोड़ दिया। यही लोग अगर सजग और सचेत होते तो यह स्थिति नहीं होती। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार ऐसे गलत कार्य करने वाले पर कार्रवाई नहीं करती है तो कोर्ट उन्हें नहीं ...