अररिया, अक्टूबर 8 -- अररिया,निज संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार की साइबर थाना में पोस्टिंग की है। जबकि पुलिस केंद्र में ही पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी की पोस्टिंग नगर थाना में किया है। पुलिस कप्तान अंजनी कुमार ने सोमवार को जिला देश जारी कर इन दोनों पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग की है। इससे पहले विधि व्यवस्था के मद्देनजर कुर्साकांटा थानेदार विकास कुमार मौर्या को फूलकाहा थानेदार की जिम्मेदारी दी गई।वहीं फुलकाहा थानेदार रोहित कुमार का तबादला कुर्साकांटा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...