पंतनगर, मई 12 -- पुलिस इंस्पेक्टर चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढने में काफी बिजी था। आरोपी इंस्पेक्टर ने अपना बायोडाटा सहित फोटोज भी रिश्ते के लिए कई जगह भेजी थीं। लेकिन, इसी के बीच उसकी तीसरी पत्नी ने आरोपी इंस्पेक्टर के सारे मंजूबों पर पानी फेर दिया। तीसरी पत्नी की शिकायत पर पुलिस भी ऐक्शन में आई गई। जांच के लिए आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधमसिंहनगर जिले में रुद्रपुर निवासी एक महिला ने अपने पुलिस इंस्पेक्टर पति पर तीन शादियां करने और अब चौथी शादी की तैयारी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के बाद पंतनगर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओमेक्स रिविएरा निवासी वैजयंती चंद ने बताया कि वर्ष 2019 में मथुरा में उनका विवाह ह...