पालनपुर, जून 16 -- गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेखौफ लुटेरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में डकैती के दौरान उनके माता-पिता की हत्या कर दी। घटना का पता तब चला जब उनके खेतों की देखभाल करने वाला आदमी सुबह घर पहुंचा और उसने दंपति को खून से लथपथ देखा। बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने बताया कि रविवार रात को लखानी तालुका के जसरा गांव में अपने घर के बाहर सो रहे वर्धाजी चौधरी और होशीबेन की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। अधिकारी ने जिला मुख्यालय पालनपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर जसरा में पत्रकारों को बताया कि मृतक राज्य निगरानी प्रकोष्ठ में कार्यरत इंस्पेक्टर अजमल चौधरी के माता-पिता थे। उन्होंने कहा कि दंपति अपने खेत पर बने घर में रहते थे। वे अपने घर के बाहर सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात लोगों ...