उरई, जून 26 -- कालपी। संवाददाता मोहर्रम को कुशलतापूर्वक निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कवायद तेज कर दी है। नगर के सभी इमाम बाड़ो एवं कार्यक्रम स्थलों में स्थलीय निरीक्षण कर आयोजकों ताजियेदारों के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ द्वारा संवाद स्थापित किये। इस दौरान पैदल घूम कर जुलूस निकलने वाले मार्गों का भ्रमण सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया। स्थानीय नगर के मोहल्ला उदनपुर दीवान आलिया ग्राउंड में इमाम चौक अलाव स्थल में कोतवाल परमहंस तिवारी तथा एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ पहुंचे। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी गई। पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों को अवगत कराया कि जुलूस तथा कार्यक्रमों के दौरान अपने - अपने घरों की छतों में भीड़ भाड़ इकट्ठा न होने दें।छड़...