बागेश्वर, फरवरी 25 -- पुलिस लाइन बागेश्वर में पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा चल रही है। सोमवार से चल रही प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन 500 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 367 पहुंचे। 133 अनुपस्थित रहे। शारीरिक दक्षता के बाद 235 अभ्यर्थी सफल रहे। दूसरे दिन सुबह से परीक्षा चल रही है। यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष चल रही है। कोई भी अभ्यर्थी किसी के लालच में न फंसें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...