बलरामपुर, जून 15 -- बलरामपुर संवाददाता। चयनित पुलिस आरक्षी अभ्यर्थियों के साथ रविवार को एसपी विकास कुमार ने अपने अनुभव साझा किया। एसपी ने उन्हें चयन के लिए शुभकामनाएं दी। उसके बाद नियुक्त पत्र लखनऊ लेने के लिए भेजा। एसपी विकास कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आरक्षियों के लिए परिवहन की व्यापक व्यवस्था की गई है। जनपद से कुल 130 सफल अभ्यर्थी है। जिसमें 98 पुरुष एवं 32 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संबंध में पुलिस लाइन्स में चयनित सभी अभ्यर्थियों व ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग में चयनित अभ्यर्थियों, उनके परिवहन हेतु निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को...