प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- भाजपा विधि प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पुलिस आयुक्त से मिला। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने काशी क्षेत्र के संयोजक रहे भाजपा नेता देवेंद्र नाथ मिश्र और उनके परिजनों की सुरक्षा और उन पर हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से भाजपा नेता और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने की भी मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, क्षेत्रीय सह-संयोजक एवं हाईकोर्ट बार के उपाध्यक्ष रहे आशुतोष पांडेय, जिला संयोजक जयवर्धन त्रिपाठी, समीर त्रिपाठी निराला, शानू भट्ट, रतन मौर्या, अनिरुद्ध, प्रणव, साकेत भारतीय, राजेंद्र पासी, राकेश पटेल, सनी यादव, राजन सोनकर, मोहम्मद दानिश, असमत खां, चिरंजीव पाल, रितेश राय और सत्यजीत सिंह आदि श...