गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने परिसर में त्रिवेणी (तीन प्रकार के पौधे) लगाकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके उचित रखरखाव के निर्देश दिए। इस विशेष अवसर पर दिल्ली के जैन मॉन्क आश्रम की साध्वी दीप्ति और साध्वी लक्षिता भी उपस्थित रहीं। पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक व्यक्ति अपने जीवन में करीब 9 पेड़ों द्वारा उत्पन्न संसाधनों (ऑक्सीजन, फल, औषधि) का उपयोग करता है। अरोड़ा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पेड़-पौधे अत्यन्त आवश्यक हैं और हमें अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से पौधारोपण करना चाहिए। इस दौरान डीसीपी मुख्यालय सहित गुरुग्राम पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...