गाज़ियाबाद, अगस्त 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त ने शुक्रवार को 30 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। इसमें से 24 निरीक्षकों को एसीपी कार्यालय, थाने और पुलिस लाइन से हटाकर सीबीआईटी अपराध शाखा और सीसीआईटी साइबर थाना भेजा गया है। इसके अलावा छह को दूसरे थानों में अतिरिक्त निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही तत्काल प्रभाव से नवनियुक्त पर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन आख्या गोपनीय कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए है। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने साहिबाबाद थाने के अतिरिक्त निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, नंदग्राम के कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त निरीक्षक रविंद्र चंद्र पंत, साहिबाबाद कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त जयवीर सिंह, शालीमार गार्डन थाने के अतिरिक्त निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह, विजयनगर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक राजबीर सिंह, शा...