गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कमिश्नरेट पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। मैराथन दौड़ में पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। मैराथन पुलिस लाइन से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुई। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश देना था। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ शुक्रवार सुबह साढे सात बजे पुलिस लाइन से शुरू हुई और डीडीपीएस स्कूल के सामने से होती हुई 47वीं वाहिनी पीएसी गोविन्दपुरम से यू-टर्न लेकर वापस पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई। इस दौरान अधिकारियों ने सरदार पटेल के जीवन एवं कार...