वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। प्रशिक्षु आरक्षियों से यूपी पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी का पदनाम समेत अन्य सवाल पूछे। उन्हें जानकारी भी दी। प्रशिक्षुओं से आवास, भोजन, पेयजल, स्नानागार, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। पुलिस लाइन स्थित रेडियो शाखा, परेड ग्राउंड, अर्दलीरूम, आरटीसी, निर्माणाधीन थाना लालपुर-पाण्डेयपुर आदि का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की जानकारी ली। जल निकासी के लिए खुली नालियों तथा ट्रेंच ड्रेन प्रणाली को ठीक करने को कहा। कहा कि परेड ग्राउण्ड में ट्रैक को क्रश्ड रॉक, बजरी, बालू से इस प्रकार तैयार करें कि बरसात के तुरन्त बाद ट्रैक उपयोग के लिए तैयार रहे। रेडियो शाखा की संचार प्रणाली की दक्षता परखी। आदेश कक्ष के सामने मैदान को हॉकी के लि...