प्रयागराज, जुलाई 8 -- पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार ने सोमवार देर रात अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। इसमें सावन मास में कांवरियों के सुगम यातायात, बैरिकेडिंग समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। निर्देश दिए की कांवरियों के मार्ग पर पड़ने वाले ढाबे पर जलपान की व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, 50 प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में थाना प्रभारियों को चेकिंग के निर्देश दिए। भू-माफिया व खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...