प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चार छात्रों के निलंबन और 20 नवंबर से शुरू हुआ छात्र आंदोलन मंगलवार को बिना शर्त निलंबन वापसी से तो थम गया लेकिन इस बीच प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह के इस्तीफे से परिसर का माहौल गरम हो गया है। प्रो. राकेश सिंह का इस्तीफा तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे का मुख्य कारण मंगलवार को विश्वविद्यालय, जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार की व्यक्तिगत टिप्पणी को बताया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव और विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में पुलिस कमिश्नर की टिप्पणी से आहत प्रो. राकेश सिंह ने प्रॉक्टर पद से इस्तीफे को स्वीकार करने का अनुरोध कुलपति से किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि पुलिस आयुक्त ने उनके व्यक्तित्व और स...