कानपुर, अक्टूबर 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। वकीलों पर हो रही गैंगस्टर की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को आक्रोशित अधिवक्ता पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देने की सूचना दी। एडीसीपी एलआईयू ज्ञापन लेने पहुंचे लेकिन अधिवक्ता पुलिस आयुक्त को बाहर बुलाने पर अड़ गए और अफसरों से बात करते हुए अधिवक्ता सीपी कार्यालय पहुंच गए और पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। दीनू गैंग में वकीलों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को गलत बताया साथ ही समन्वय बैठक न होने की बात कही। पुलिस आयुक्त ने समन्वय बैठक का आश्वासन दिया। वकीलों पर गैंगस्टर की कार्रवाई और बिठूर थाने में अधिवक्ता को बैठाने के मामले को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को पुलिस आयुक्त से मिलने पहुं...