वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में महिला से मारपीट और धमकी देने में कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया है। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पत्रकार नगर निवासी प्रियंका लाल उर्फ प्रिया ने तहरीर दी। वह मूलत: बरेली के आनंद वाटर टैंक क्षेत्र के मिशन कंपाउंड की रहने वाली हैं। पुलिस को बताया कि वह एक मामले में प्रार्थना-पत्र देने पहुंची थीं। वहां मौजूद हरमीत सिंह उर्फ कौशल नामक व्यक्ति ने उन्हें प्रार्थना पत्र देने से मना किया। जब वह प्रार्थना पत्र देकर वापस लौट रही थीं, तभी हरमीत, उसकी पत्नी और कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने धमकी देते हुए प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...