गढ़वा, जून 12 -- फोटो संख्या एक: गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक करते पुलिस उप महानिरीक्षक नौशाद आलम अंसारी गढ़वा, प्रतिनिधि। पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू क्षेत्र के नौशाद आलम अंसारी ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया। पुलिस उप-महानिरीक्षक के आगमन पर एसपी अमन कुमार ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। उसके बाद उन्हें सलामी दी गई। बाद में पुलिस उप-महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय डीएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा,रंका व श्री बंशीधर नगर के अलावा पुलिस निरीक्षक गढ़वा, रंका, मझिआंव, नगर ऊंटारी, भवनाथपुर, भंडरिया अंचल के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने पुलिस का आम नागरिकों से अच्छा तालमेल रखने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से विधि व्यवस्था, अपरा...