मथुरा, नवम्बर 25 -- थाना कोसीकलां पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार व ट्रक से 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में चालान किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख आंकी है। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अजय कौशल ने बताया आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा, महिला उप निरीक्षक कुंजन चौधरी पुलिस टीम के साथ शराब तस्करी करने वालों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। तभी शनिदेव बडी मूर्ति के समीप नंदगांव रोड से रात करीब दस बजे बैगन आर कार व ट्रक को रुकवाया। चेकिं के दौरान कार से एक पेटी रॉयल स्टैग व ट्रक से 69 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब हरियाणा की बरामद की। पुलिस ने कार व ट्रक सवार सौरभ निवासी गली नम्बर- 73 तीसरा 60 फुटा रोड, बदरपुर दिल्ली, फहेयाद निवासी मनिया, धौलपुर, राजस्थान,आका...