बदायूं, अगस्त 30 -- बिनावर क्षेत्र के गांव घटपुरी बाजार में पशुओं पर हो रही क्रूरता को देखकर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने जब थाना प्रभारी से को सूचना दी तो पुलिस की प्रतिक्रिया ने सबको चौंका दिया। थानाध्यक्ष ने साफ कहा कि क्रूरता रोकना पशु प्रेमियों का काम है, हम इंसानों के लिए हैं या जानवरों के लिए। इस बयान को विकेंद्र ने रिकॉर्ड कर लिया और एसएसपी को भेजने की बात कही, जिस पर इंस्पेक्टर ने धन्यवाद कहकर फोन काट दिया। विकेंद्र शर्मा का कहना है कि अगर कोई पशु प्रेमी खुद गाड़ी रोकता है तो पुलिस उस पर रंगदारी का मुकदमा ठोंकने की तैयारी कर लेती है, और जब सूचना दी जाती है तो पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ लेती है कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर पशुओं पर हो रही क्रूरता पर कार्रवाई किसकी जिम्मेदारी है। स्थानीय लोगों ने मा...