बरेली, दिसम्बर 6 -- काशीपुर-बरेली पैंसेजर में एक महिला का पर्स कोच में गिर गया। दूसरे यात्री ने उठा लिया। कोच में सफर कर रहे पुलिस कर्मी से पूछ लिया, तुम्हारे साथ कोई लेडीज नहीं है तो पर्स क्यों लेकर घूम रहे। यात्री पर्स देने को तैयार नहीं था। जब पुलिस कर्मी ने अपना आईकार्ड दिखाया तो वह पर्स फेंककर भाग निकला। पहले यही बोलता रहा पर्स उनके साथ की महिला का ही है। महिला पीछे ही उतर गई। वह सिटी में उतरेंगे। सुनील ने महिला से फोन पर संपर्क करके पर्स को लौटा दिया। खोया पर्स देखकर महिला खुशी से झूम उठी। काशीपुर से बरेली नगरिया परीक्षित इज्जतनगर मायके आ रही ज्योति राजपूत का पर्स ट्रेन कोच में गिर गया था। वह इज्जतनगर में उतर गईं। एक यात्री ने पर्स उठा लिया। उस कोच में ही ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सुनील भी सफर कर रहे थे। सुनील ने पुरुष के पास लेडीज पर...