मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा आगामी 18 एवं 21 जनवरी को मुंगेर जिले के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर शुक्रवार को डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी वरीय पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ ब्रिफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि, यह परीक्षा अत्यंत संवेदनशील है और जिला प्रशासन को पूर्व की परीक्षाओं की भांति इसे भी पूर्ण निष्पक्षता एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सजगता और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का निर्देश दिया। डीएम न...